अगर आप Apple iPhone 13 लेने की सोच रहे हैं तो आज काफी बढ़िया मौका है. Amazon पर iPhone 13 की कीमत में कटौती की गई है. यानी अभी iPhone 13 को भारी डिस्काउंट के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जा कर देख सकते है आपको जो भी प्लेट फॉर्म सही लग रहा हो वैसे तो amazon (iPhone 13 128 GB) और Flipcart दोनों पर ही SAME Price 74,900 है।
अभी amazon पर 74,900 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है आपको बता दे की इसे भारत में शुरुआती के समय 79,900 में लांच किया गया था , लेकिन कस्टमर को अब 5 , 000 रुपये तक की छूट मिल रही है यानि की कह सकते है की 6 % तक लाभ कस्टमर उठा सकते है।
यह आपको 6 color में भी उपलब्ध हो जायेगा जैसे - Starlight, Product Red, Blue , Midnight , and Pink.
Price Range:
- 128 GB 74,900
- 256 GB 84,900
- 512 GB 104,900
अगर आप क्रेडिट कार्ड या डेविड कार्ड इन बैंको (SBI, ICICI Kotak एंड HDFC बैंक) का यूज़ कर रहे है तो आपको 5000-6000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। इस कैशबैक के साथ अब आपका iPhone 13 जो की 128 GB रहेगा वो भी मात्र 68,900
में पड़ जायेगा। यह डिस्काउंट इसके अन्य दोनों पर लागु होगा 256 GB जो की अब डिसकाउंट के साथ (78 ,900) , iPhone 512 GB (98 ,900) पर मिलेगा।
Amazon और Flipcart कंपनियों के अनुसार कस्टमर्स को ये कैशबैक उनके क्रेडिट कार्ड या बैंक अकाउंट में फ़ोन खरीदने के 90 दिन के अंदर मिल जायेगा इसके अलावा एक offer और भी है, अगर आपके पास कोई पुराना फ़ोन है तो आप उसके बदले में exchange offer का फायदा उठा सकते है हलाकि आपके पुराने फ़ोन की कीमत ये कम्पनियाँ करेगी।
आपको बता दे की कस्टमर्स को 15,350 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर्स भी दिया जा रहा है मगर यह एक्सचेंज वैल्यू आपके old phone के कंडीशन पर depend करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें