How many UP Sanik School:
- गोरखपुर का ये UP Sainik school खाद कारखाना परिसर में आवंटित 50 एकड़ की जमीन पर बन रहा है, जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 जुलाई 2021 को किया था। ‘युवाओं को शिक्षा, देश की रक्षा’ के लक्ष्य से बनाये जा रहे इस शैक्षिक परियोजना में क्लास 6 से 12 तक के बच्चों को रहने की व्यवस्था के साथ शिक्षा प्रदान की जाएगी।
- ऐसे में आज की हमारी ये वीडियो पूरी तरह से उन दर्शकों के लिए है जो सैनिक स्कूल के बारे में जानना चाहते हैं या उसमें दाखिला लेना चाहते हैं तो आइये अब बिना किसी देरी के वीडियो शुरू करते हैं
- सबसे पहले आज आपको बताते हैं की ये सैनिक स्कूल आखिर क्या होते हैं और ये क्यों खोले जाते हैं भारत में सैनिक स्कूल भारतीय रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसायटी के द्वारा चलाये जाते हैं। सैनिक स्कूल में छात्रों को एनडीए के जरिये भारतीय सेना में अफसर बनने के हिसाब से तैयार किया जाता है।
- भारतीय सेना की ज़रूरतों के हिसाब से ही यहाँ दाखिला पाने वाले बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है, उसी हिसाब से पढ़ाया जाता है। या फिर अगर आम भाषा में कहें तो यह एक तरह का बोर्डिंग स्कूल है, जहां कैंपसों में रहकर ही बच्चों को पढ़ाई करनी होती है।
- सभी सैनिक स्कूल्स सीबीएसई द्वारा मान्यताप्राप्त होते हैं। इन स्कूलों में सिर्फ इंग्लिश माध्यम से ही बच्चों को पढ़ाया जाता है। आमतौर पर सैनिक स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ अपने अनुशासन के लिए भी जाने जाते हैं।
- यहां पढ़ाई कर रहे छात्रों को एक अनुशासित जीवनशैली अपनाते हुए पढ़ाई करनी होती है, जहां इन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की प्रैक्टिस, निशानेबाजी, घुड़सवारी समेत तमाम तरह की फिजिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है। इन स्कूलों में पढ़ाई करने वाले प्रत्येक छात्र के नाम के आगे कैडेट शब्द इस्तेमाल होता है, जिनका यूनिफार्म भी देखने में बिल्कुल फौजी जैसा ही दिखता है।
- इस तरह के स्कूलों में छात्रों को नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए-पुणे), इंडियन नेवल एकेडमी (एनए-एझिमाला) समेत दूसरे तमाम ट्रेनिंग एकेडमीज को ध्यान में रखकर आफिसर पदों के लिए तैयार किया जाता है, उन्हें आर्म्ड फोर्सेज की ट्रेनिंग दी जाती है।
- बता दें कि देश में सबसे पहला सैनिक स्कूल 1960 के दशक में खोला गया था। ये सैनिक स्कूल लखनऊ में खुला था जो राज्य सरकार के अधीन है।
- बात करें की हमारे उत्तर प्रदेश में कुल सैनिक स्कूलों की तो पूरे प्रदेश में अबतक कुल चार सैनिक स्कूल हैं जिनमें से
- पहला Sainik School Mainpuri में
- दूसरा Jhansi में
- तीसरा Amethi में
- चौथा Lucknow में स्थित हैं
वहीँ पूरे भारत देश में अबतक कुल 33 सैनिक स्कूल चलाये जा रहे हैं और कुछ अभी प्रस्तावित हैं इनमें 276 एकड़ में बना सैनिक स्कूल कुंजपुरा कर्नल हरयाणा अब तक के सबसे बड़े सैनिक स्कूल के रूप में जाना जाता है।
अब आप सोच रहे होंगे की आखिर इन स्कूलों में दाखिला कैसे लिया जाए तो बता दें की
देशभर के सैनिक स्कूलों में दाखिले आल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (एआइएसएसईई) के माध्यम से होते हैं। यह एंट्रेंस एग्जाम हर साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आयोजित करवाती है। इसी एग्जाम के माध्यम से देशभर के सभी सैनिक स्कूलों के छठी और नौवीं क्लासों में एडमिशन दिया जाता है।
सैनिक स्कूल के छठी क्लास में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट की उम्र 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए, वहीं नौवीं क्लास में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए। इन सैनिक स्कूलों में एडमिशन स्टूडेंट्स की परीक्षा में परफार्मेंस और मेडिकल फिटनेस के बेसिस पर दिए जाते हैं।
आल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जाम के लिए आमतौर पर अक्टूबर से नवंबर माह के दौरान ऑनलाइन अप्लाई किया जाता है और इसका एग्जाम जनवरी में कराया जाता है।
![]() |
Source pixabay |
अब आप में से कुछ के मन में ये सवाल भी उठ सकता है कि क्या सैनिक स्कूल से पढ़ना फ्री होता है?
तो आपको बता दें की जी नहीं सैनिक स्कूल हर साल standards, infrastructure facilities, curricular, co-curricular activities और quality के हिसाब से फीस लेते हैं।
अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग सैनिक स्कूलों की फीस में थोड़ा-बहुत अंतर देखने को मिल सकता है, लेकिन आमतौर पर सभी सैनिक स्कूलों की फीस लगभग एक समान ही रहता है।
UP Sainik School Fees
- AISSEE Sainik School Application Fees 2022
Name of Category Fees Amount
- General Rs 550/-
- SC/ST Rs 450/-
- Defense Wards Rs 450/-
Sainik School Annual Fees 2022
Name of School Sainik School Fee
- Number of Sainik Schools in India 33+
- Admission Fees Annually Rs 50,000/-
- Hostel Fees or Diet Fees Rs 20,000/-
- Uniform Rs 1500/-
- Miscellaneous Charges Rs 10,000/-
- Number of Aspirants Rs 1,00,000+
- Mode of Fee payment Offline or Online both
Sainik School Class 6 Fees
- Annual Tuition Fees Rs 49,000/-
- Diet Charges Rs 20,000/-
- Uniform Rs 1500/-
- Caution Money Rs 3000/-
- Contingence Charges Rs 1500/-
- Pocket Money per annum Rs 1500/-
- Miscellaneous Charges Rs 20,000/-
Sainik School Class 9 Fees structure
- Annual Tuition Fees Rs 49,000/-
- Diet Charges Rs 20,000/-
- Uniform Rs 1500/-
- Caution Money Rs 3000/-
- Contingence Charges Rs 1500/-
- Pocket Money per annum Rs 1500/-
- Miscellaneous Charges Rs 20,000/-
- Total Fees (Annual) Rs 95,000/-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें