What is 5G technology and How it works?
परिचय: 5 वी पीढ़ी के अत्यधिक वायरलेस कम्युनिकेशन इंटरनेट तकनीक 4G का उन्नत रूप जिसका प्रतिक्रिया समय एक माइक्रो सेकंड हैं।
लाभ (Advantage of 5G): समय की बचत, 3G , 4G से बेहतर स्पीड, वीडियो बफरींग का निदान, कई डिवाइसों को जोड़कर बेहतर कार्य।
विशेषताएं: स्पीड -1 GB प्रति सेकंड (एक मूवी लगभग 3.5 सेकंड में ), बॉन्ड -24 -72 गीगाहर्ट्ज, 24 गीगाहर्ट्ज पर 1 -10 किलोमीटर, 72 गीगाहर्ट्ज पर 300 किलोमीटर
5G के अनुप्रयोग (5g technology explained | 5G technology is explained, as well as its applications):
टेलिकम्युनिकशन , बिज़नेस , हेल्थ केयर, रिटेल , लोजिस्टिक्स, कृत्रिम बुद्धिमत्ता(Artificial Intelligence), Payment , home security are use by censor.
![]() |
An-engineer-Factez-what-is-5G-technology |
Benefits of 5G technology:
- मशीन का मशीन से संवाद (Machine to Machine communication)
- वस्तु अंतर्जाल (IOT-Internet of thing)
- स्वचालित कारो का स्पष्ट संवाद (Automation car )
- आभासी वास्तविकता (Virtual reality)
- दूरस्थ शल्य चिकित्सा नियंत्रण (Remote control surgery)
5G wireless connections explained:
- हाल ही मिली खबरों के अनुसार भारतीय इसका इस वर्ष सितंबर माह तक यानी 9 सितंबर 2019 तक 5G तकनीकी परीक्षण शुरू करेगी केंद्रीय संचार मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा हैं।
- सरकार इस साल स्पेक्ट्रम और नीलामी आदि आयोजित करने की योजना बना रही हैं।मोबाइल कम्युनिकेशन का विकास 1 G से शुरू हुआ था और अब यह 5G तक पहुंचने वाला हैं।
- भविष्य में इसके जनरेशन में और भी बदलाव होंगे इसकी पूरी तरह संभावना हैं।फिलहाल हम बात करते हैं। अब तक हम लोग 4G तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। आज हम बात करते हैं, कि तकनीकी और इनसे जुड़े कुछ अहम् पहलुओं की 5G इंटरनेट की पांचवी पीढ़ी हैं। यह डाटा ट्रांसफर करने का अब तक का सबसे तेज और अब तक का बेहतरीन तरीका होगा फिलहाल भारत में अब 4G तकनीक का तक हो रहा हैं।
Is 5G better than 4G:
- YES, 5G better than 4G- 4G 45mbps का स्पीड डाटा हैं। वहीं 5G इससे 20 गुना तेज यानी लगभग 1GB MBPS की स्पीड देगा तेज रफ्तार डेटा ट्रांसफर और कम लेटेंसी होने के कारण 5G अपनी पीढ़ियों से अब तक काफी बेहतर होगा डेटा के समूह को सेंडर से रिसीवर तक पहुंचाने वाले समय को नेटवर्क लेटेंसी कहते हैं।
- यहाँ सेन्डर का अर्थ डाटा भेजने वाला व्यक्ति या कोई अन्य प्रकार के डिवाइस अथवा रिसीवर डाटा प्राप्त करने वाला व्यक्ति या डिवाइस होता हैं। 4G में नेटवर्क लेटेंसी 40-50 मिली सेकंड हैं। वही 5G में यह 1 मिली सेकंड तक हो जाएगी 5G तकनीक में मिलीमीटर वेब स्पेक्ट्रम अहम भूमिका निभा सकती हैं। 30 से 300 GHz फ्रीक्वेंसी को मिली मीटर वेब्स कहा जाता हैं। इन्हें मिली मीटर वेब्स इसलिए कहा जाता हैं, क्योकि यह आकार में 1-10 मिली मीटर की होती हैं।
- मौजूदा हालात में 4G तकनीक में 6 GHz से नीचे की वेब फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल किया जाता हैं। 5G नेटवर्क 3400, 3500, 3600 MHz बैंडविथ पर चल सकते हैं। जिसमें कि 3500 MGHz बैंड की बेव्स 5G के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त हैं।
What is 5G connection:
- वायरलेस नेटवर्क 1G की शुरुआत 1980 में हुई थी और यह एनालॉग संचार पर आधारित था 2G को 1991 में फिनलैंड ने लांच किया और SMS,MMS जैसी डाटा सेवाओं की शुरुआत के साथ 2G डिजिटल नेटवर्क की शुरुआत की थी 2.5G, 2G और 3G के बीच का के बीच का वर्जन है।
- जो जनरल पैकेट रेडियो सर्विस (GPRS)तकनीक का उपयोग करता हैं। जीपीआरएस(GPRS) वायरलेस कम्युनिकेशन नेटवर्क का एक रूप हैं। जिसमें डेटा को एक जगह से दूसरी जगह तब भेजा जा सकता हैं। इसमें डाटा ट्रांसफर की दर 56 Kbps से 114 Kbps तक होती हैं।
- 3G ने डाटा ट्रांसमिशन को 2 Mbps का बढ़ा दिया हैं। और यह वायरलेस वॉइस टेलीफोन, वीडियो कॉल और मोबाइल टीवी जैसे डिजिटल सर्विसेज की शुरुआत की 60 MBPS तक के साथ 4G,3G का बेहतर वर्जन हैं। यह डाटा ट्रांसफर तेज गति बेहतर क्षमता और कम लागत में करता हैं।
How does 5G work?
5G तकनीक का इस्तेमाल मोबाइल और (Laptop Browsing)तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि यह स्वास्थ्य, कृषि और उद्योग जैसे जुड़े क्षेत्रों में उनसे जुड़ी नई तकनीकी का भी विकास करने में सक्षम होगा (FAST INTERNET SPEED) तेज़ इंटरनेट स्पीड और कम लेटेंसी होने के कारण सर्वर रहित एप्लीकेशन, रिमोट कंट्रोल सर्च कनेक्टेड स्मार्ट सिटी में भी उपयोग साबित होगी 5G से जुड़ने वाली डिवाइसों की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी
"इंटरनेट ऑफ द थिंग्स" (IOT) के जरिए लोगों के रोजमर्रा काम करने के जरिए आसान हो जाएगा तेज रफ्तार डाटा के साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर वीडियो स्क्रीन करना आसान हो जाएगा जिससे ऑनलाइन लर्निंग जैसे प्लेटफार्म को बढ़ावा मिलेगा स्मार्ट सिटी के विकास में 5G अहम भूमिका निभा सकता हैं। और ऑटोमेटेड व्हीकल और ऑटोमेशन इंडस्ट्री में 5G काफी मददगार साबित होगा।
Who makes 5G technology?
5G भारत सरकार के डिजिटल इंडिया योजना का भी एक हिस्सा हैं। और 460 मिलियन यूजर इंटरनेट उपभोक्ता के साथ चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल यूजर इंटरनेट होगा और इंटरनेट के बाजार में 5G वर्ष 2024 तक भारत में लगभग 10 करोड रजिस्टर्ड मोबाइल उपभोक्ता होंगे जिसमें से लगभग 8 करोड़ तक 5G तकनीक का इस्तेमाल करेंगे दुनिया के लगभग सभी विकासशील देश 5G तकनीक को इस्तेमाल करने की होड़ में लगे हैं।
जैसे- साउथ कोरिया, (USA) संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और रूस, जापान जैसे देश 5G सेवाओं को शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं। इस दौर में चीन की Huawei कंपनी 5G का लॉन्च किया हैं। दक्षिण कोरिया विश्व में सबसे पहले 5 की तकनीक को आम जनता तक पहुंचाने वाले देशों की दौड़ में सबसे आगे हैं। और साल 2019 के अंत में 5G तकनीक को जनता तक पहुंचाने का अनुमान किया जा रहा हैं।
- भारत भी 5G तकनीक भारत में जल्द से जल्द आम जनता तक पहुंचाना चाहता हैं। हालांकि इसके लिए भारत को महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना होगा 5G तकनीक के लेटेस्ट आधारभूत ढांचे की जरूरत हैं। और उनको बनाने में भारत को समय लगेगा 5G का इस्तेमाल मौजूदा उपकरणों में नहीं किया जा सकता स्क्रीन नए उपकरणों की आवश्यकता होगी।
- भारत में डिजिटल मार्केटिंग और डिजिटल इकोनॉमी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा हैं कि आने वाले 10 वर्षों में 5G भारत की अर्थव्यवस्था में वन ट्रिलियन डॉलर का योगदान करेगा और डिजिटल इंडिया के तहत डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देकर 5G तकनीक भारत के 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने की लक्ष्य में भी अहम भूमिका निभा सकता हैं।
- विशेषज्ञों का मानना हैं। कि आने वाले दिनों में जब तक 5G का विस्तार पूरी तरीके से हो चुका होगा तब तक कम से कम एक यूजर (उपभोक्ता ) 10-15 डिवाइसों का इस्तेमाल कर रहा होगा इसमें शामिल होने वाले डिवाइस कुछ इस तरह होंगी (टीवी, फ्रिज , रेफ्रिजरेटर , फैन , लाइट बल्ब , कार इत्यादि ) उस समय हर एक डिवाइस तकनीकी जिसे हम आम भाषा में (INTERNET OF THINGS-IOT) कहते हैं।
- वह सभी डिवाइस 5G और इससे बेहतर आने वाले भविष्य में जनरेशन से जुड़ी होंगी और जी उस समय 4G नहीं होगा बहुत कुछ बदल चुका होगा शायद इतना इंसान सोचे और सब कुछ हो जाए वो हर एक प्रकार की ऑब्जेक्ट को अपने दिमाग से कण्ट्रोल करने की कोशिश करेगा।
#5gtechnology #Whatis5gtechnology #5gtechnologystocks #benefitsof5gtechnology #5G #5Gnetwork #5gsecurity
INCLUDE KEYS:
5g technologyWhat is 5g technology?5g technology stocksbenefits of 5g technologyWho makes 5g technology?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें