Bundelkhand expressway : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे तरक्की के राजपथ से विकास की उड़ान


Bundelkhand expressway : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे  तरक्की के राजपथ से विकास की उड़ान


बुंदेलखंड एक्सप्रेस, जनपद-जौलान: लम्बाई 296 किलोमीटर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे तरक्की का राजमार्ग : 


उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय Expressway के माध्यम से कन्नेक्टविटी सुनिश्चित की जा रही है। इस्नसे आच्छादित क्षेत्रो के सामाजिक व आर्थिक विकास के साथ ही कृषि, वाणिज्य, पर्यटन एवं उद्योग की आय में वृद्धि होगी।  


पूर्वांन्चल एक्सप्रेसवे , बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेसवे और बलिया लिंक एक्सप्रेसवे परियोजनाओं से आच्छादित जनपदों की विभिन्न उत्पादन इकाईयो, विकास केन्द्रो और कृषि उत्पादन क्षेत्रो से जोड़ने के लिए यह एक्सप्रेसवे बनाये जा रहे होंगे जो की या सीधे देश व प्रदेश की राजधानी से जोड़ने के लिए यह Expressway एक आद्योगिक कॉरिडोर के रूप में निश्चित ही सहायक होंगे 

Bundelkhand expressway : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे  तरक्की के राजपथ से विकास की उड़ान
नक्शा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे मैप image credit UPEDIA


नक्शा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे मैप

खबरे विस्तार से :


मोदी सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद चित्रकूट, बाँदा, महोबा, हमीरपुर व जालौन जैसे जिलों से इनके सर्वांगीण विकास हेतु बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण रिकॉर्ड समय में पूरा कराया गया है।  यह एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड क्षेत्र को देश की राजधानी दिल्ली से आगरा, लखनऊ-एक्सप्रेसवे व यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से जोड़ेगा और बुंदेलखंड क्षेत्र के सर्वसमावेशी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा 


Bundelkhand Expressway: कितना खास है यूपी का नया एक्सप्रेस-वे, आने वाले वक्त में और कितने एक्सप्रेसवे बढ़ाएंगे रफ्तार
मोदी सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे

यह एक्सप्रेसवे झाँसी-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग -35 भरतकूप के पास जनपद चित्रकूट से प्राम्भ होकर ग्राम कुदरैल के पास जनपद इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से लिंक किया गया है 

Bundelkhand Expressway: आजादी के 75 साल बाद मेरे हिस्सा आया ये एक्सप्रेसवे, हां मैं बुंदेलखंड बोल रहा
Bundelkhand Expressway: आजादी के 75 साल बाद मेरे हिस्सा आया ये एक्सप्रेसवे, हां मैं बुंदेलखंड बोल रहा


  • बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की कुल लम्बाई 296 किमी है जो की 7 जिलों से होकर गुजरती है (चित्रकूट, बाँदा, महोबा, हमीरपुर, जौलान, औरेया एवं इटावा) ये जिले मुख्य रूप से लाभान्वित होंगे। 
  • यमुना नदी पर जौलान व औरेया के बीच दीर्घ सेतु का निर्माण कराया गया है।  बेतवा नदी पर हमीरपुर व जालौन के बीच 840 मीटर लम्बा सेतु बनाया गया है , एक्सप्रेसवे 4 लेन का है लेकिन पुल का स्ट्रक्चर 6 लेन का बनाया गया है ताकि भविष्य में एक्सप्रेसवे को बनाने में कोई बाँधा न हो    

आज उत्तर प्रदेश की पहचान एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में सशक्त हो रही है। UP में connectvity के हजारो करोड़ के मेगा प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम चल रहा है। आज पूर्वांचल हो, बुंदेलखंड हो या फिर पश्चिम उत्तर प्रदेश हो, हर एक कोने को एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जा रहा है 

  नरेंद्र मोदी  



उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे नेटवर्क : (Uttar pradesh mein kitne Expressway hai)


  • ANS: 13 expressway in uttar pradesh

उत्तर प्रदेश में कुल एक्सप्रेस-वे  नेटवर्क को मुख्यतः अभी दो भागो में बाँटा गया है


1. संचालित एक्सप्रेसवे

2.  निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे 


संचालित एक्सप्रेसवे :


1. यमुना एक्सप्रेसवे- 165 KM

2. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे- 25 KM

3. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे- 302 KM

4. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे- 96 KM

5. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे- 341 KM

6. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे- 296 KM


कुल संचालित एक्सप्रेसवे- 1225 KM


निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे


1. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे- 91 KM

2. गंगा-एक्सप्रेस वे- 594 KM

3. लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे- 63 KM

4. गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे- 380 KM

5. गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेसवे- 519 KM

6. दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे- 210 KM

7. गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेसवे- 117 KM


कुल निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे- 1974 KM


Purvanchal Expressway uttar pradesh.jpeg
Purvanchal Expressway uttar pradesh

एक नजर Bundelkhand expressway पर:

Purvanchal Expressway


  • वर्तमान में 4 lane (6 लेन में विस्तारित होने के लिए तैयार)
  • एक्सप्रेस-वे के एक और 3.75 मीटर चौड़ाई की सर्विस रोड का निर्माण 
  • परियोजना के आस-पास के गांव के निवासियो को एक्सप्रेसवे पर सुगम आवागमन की सुविधा 
  • एक्सप्रेसवे पर 4
  •  रेलवे ब्रिज, 14 दीर्घ सेतु
  • 7 रैंप प्लाजा, 286 लघु सेतु, 19 फ्लाई ओवर, तथा 224 अंडरपास का निर्माण
Purvanchal Expressway - upeida - Uttar Pradesh
Purvanchal Expressway - upeida - Uttar Pradesh


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें