James Webb space telescope upsc short note in hindi


 James webb space Telescope upsc in hindi 



जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) :

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) picture
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) picture


चर्च में क्यों है 


  • Nasa का जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) अपने सोने के दर्पण के चलते चर्चा में है 
  • NASA का यह अब तक सबसे बड़ा अंतरिक्ष विज्ञानं टेलिस्कोप है, जिसे 22 दिसंबर 2021 को अंतरिक्ष में भेजा जाना है 
  • यह हबल की तुलना में 100 गुना अधिक शक्तिशाली है  
  • इसे फ्रेंच गयाना यूरोपियन एरियन-5 राकेट से लांच किया जाएगा 
  • इसे NASA , यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) और कनाडा की स्पेस एजेंसी (CSA) के सहयोग से विकसित किया गया है


JWST के बारे में :


  • JWST एक बड़ा इंफ्रारेड टेलिस्कोप है जिसमे 6.5 मीटर का प्रॉयमरी दर्पण लगाया गया है 
  • इसका प्राथमिक उद्देश्य ब्रम्हांड के शुरूआती सितारों और आकाशगंगाओ का निरिक्षण करना है 
  • यह भविष्य की प्रमुख वेधशाला के रूप में खगोलविदों की सहायता पहुँचायेगा
  • यह ब्रम्हान्ड और जीव की उत्त्पत्ति को समझने में भी मदद करेगा 
  • यह टेलिस्कोप बिंग-बैंग (Big Bang) के बिस्फोट से अब तक सौर प्रणाली में होने वाले परिवर्तनों की पहचान करेगा 
  • इसका पहले नाम नेक्स्ट जनरेशन स्पेस टेलिस्कोप (NGST) रखा गया था 
  • बाद में Nasa के पूर्व प्रशाशक जेम्स वेब के नाम पर 2022 में इसका नाम बदल दिया गया 



JWST की विशेताएं:


  • JWST के लिए नवीन तकनीकों का विकास किया गया है 
  • इसमें सबसे मुख्य वजह है इसका स्वर्ण कोटिंग प्राइमरी दर्पण 
  • दर्पण का निर्माण 18 गोल्ड प्लेटेड हेक्सागोनल-आकर के अलग-अलग खंडो से किया गया है 
  • यह दर्पण अपने आकर को समायोजित कर सकता है अर्थात अपने आप छोटा होकर पूरी तरह मुद कर बंद हो सकता है 
  • दर्पण का निर्माण अल्ट्रा-लाइटेड बेरिलियम से किया गया है 
  • इसके ऊपर वैकुअम वाष्प जमाव तकनीकी का प्रयोग कर स्वर्ण की परत चढ़ाई गयी है 
  • इस टेलिस्कोप में सबसे बड़ी विशेषता फाइव- लेयर सनशील्ड है 
  • यह सनशील्ड टेनिस के मैदान के आकर के जितना बड़ा है जो सूर्य से आने वाले अवरक्त विकिरण को काफि कम  कर देता है 
  • इसमें लगे कैमरे और स्पेक्ट्रोमीटर ऐसे डिडेक्टर से लैस है कजो कमजोर से कमजोर सिग्नल को भी रिकॉर्ड करने में सक्षम है 
  • यह पृथवी से 15 लाख किमी की दुरी पर सूर्य की परिक्रमा करेगा 

और भी जाने

बेरिलियम के बारे में :


  • बेरिलियम मजबूत और हल्का तत्त्व है 
  • यह आवर्त सारणी में इसका परमाणु क्रमांक 4 है 
  • यह विद्द्युत और उष्मा का सुचालक है 
  • इसकी मजबूती के चलते उपयोग सुपरसोनिक हवाई जहाजों और स्पेस शटल के लिए पुर्जे बनाने के काम में भी प्रयोग किया जाता है 


James Webb space telescope upsc releted Question

इस लेख से सम्बंधित आज का प्रश्न:


निम्न मे से  कौन-सी एक अंतरिक्ष एजेंसी जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप के निर्माण में शामिल नहीं है ?


A.  NASA

B.  कनाडा की स्पेस एजेंसी (CSA)

C.  यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA)

D.  जाक्सा (JAXA)


उत्तर:  जाक्सा (JAXA)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें